TO create awareness say no to plastic, here in Coimbatore a group of nine visually challenged persons along with transgender and college students had designed a largest jute bag with 66 feet height and 33 feet width in 5 hours. The group also attempted Guinness World record for the ‘Largest Jute Bag’.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में 9 नेत्रहीन व्यक्तियों ने ने 18 छात्रों और किन्नर समुदाय की मदद से दुनिया का सबसे बड़ा जूट बैग बनाया है। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह मिली है। इसका मकसद पर्यावरण की सुरक्षा और प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए इस दिव्यांग समूह ने समाज में एक उदाहरण पेश किया है
#LargestJuteBag #Coimbatore