छतरपुर। रविवार देर रात थाने में हुए हाईवोल्टेज ड्रामें के बाद शहर में सागर रोड की सीता साहू का परिवार आखिरकार टूटने से बच गया। उसे विधायक आलोक चतुर्वेदी, नपाध्यक्ष अर्चना सिंह और एडिशनल एसपी जयराज कुबेर की सामूहिक समझाइश के बाद बेटियों सहित पति पुष्पेन्द्र के घर भेज दिया।