rajasthan/love-story-of-sikar-gril-suman-and-blind-youth-of-jhunjhunu
सीकर। कहते हैं ना प्यार अंधा होता है और प्यार में जाति धर्म शारीरिक क्षमताएं कोई मायने नहीं रखती। इस बात का ताजा उदाहरण राजस्थान के सीकर जिले के गांव परडोली में सामने आया है। यहां एक युवती ने एक नेत्रहीन युवक से विवाह रचाया है। यूं तो किसी नेत्रहीन से शादी करना कोई गलत बात नहीं, मगर युवक-युवती की यह लव स्टोरी बेहद रोचक है।
सीकर सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि परडोली निवासी एक युवती सुमन के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जिस पर टीम गठित कर युवती की तलाश शुरू की गई तो वह झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके गांव लोटिया निवासी संदीप के रहती मिली। संदीप नेत्रहीन है।