India vs West Indies: Virat Kohli has achieved four big records in West Indies| वनइंडिया हिंदी

Views 20

The Indian team's one-month Caribbean tour ended on Monday.Indian team made a clean sweep in all three series of T20, One-Day and Test, and did not lose a single match in the entire tour. The West Indies tour was once again memorable for Virat and he became the most successful captain of the Indian Test team with a 257-run win over the West Indies by the team in Jamaica at the end of the tour on Monday. This is not the first time Virat has achieved any feat in the West Indies. Rather, the West Indies tour has always been special for Virat and he has returned from here only with a special memory.

भारतीय टीम का एक महीने का कैरेबियाई दौरा सोमवार को समाप्त हो गया। वर्ल्ड कप के बाद 3 अगस्त से शुरू हुए इस दौरे पर भारतीय टीम ने टी-20, वन-डे और टेस्ट, तीनों ही सीरीज में क्लीन स्वीप की और पूरे दौरे में एक भी मैच नहीं गंवाया। विराट के लिए एक बार फिर से वेस्टइंडीज दौरा यादगार रहा और सोमवार को दौरे की समाप्ति पर जमैका में टीम द्वारा वेस्टइंडीज पर 257 रनों की जीत के साथ ही वो भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान बन गए। ये पहली बार नहीं है जब विराट ने वेस्टइंडीज में कोई उपलब्धि हासिल की है। बल्कि वेस्टइंडीज दौरा विराट के लिए हमेशा से खास रहा है और वो हर बार यहां से एक खास याद लेकर ही लौटे हैं।

#IndiavsWestIndies #ViratKohli #WestIndiestour

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS