मॉस्को. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न इकोनॉमिक समिट (ईईएफ) में हिस्सा लेने दो दिन के दौरे पर व्लादिवोस्तोक (रूस) पहुंचे हैं। गुरुवार को यहां उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। बीते दो महीने में मोदी दो बार ओसाका, जापान (28-29 जून, जी-20 समिट) और बियारिट्ज, फ्रांस (26 अगस्त, जी-7 समिट) में आबे से मिल चुके हैं।