Congress leader Kumari Selja will take over as the party's chief in Haryana, where elections are due later this year. She will replace Ashok Tanwar, a leader believed to be close to former Congress chief Rahul Gandhi.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है.. ऐसे में सियासी गुणाभाग लगाने में सभी पार्टियां जुटी है.. चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ा फेरबदल किया है.. कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया गया है... शैलजा गांधी परिवार की बहुत नजदीकी मानी जाती हैं. सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में वो गिनी जाती हैं... लेकिन जोर का झटका अशोक तंवर को लगा है..
#haryanacongress #KumariSelja #AshokTanwar #oneindiahindi