बॉलीवुड डेस्क. हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल के साथ नए गाने की झलक शेयर की है.हिमेश ने अपने ही गाने आशिकी में तेरी को किया रानू मंडल से रिकॉर्ड करवाया है.36 चाइना टाउन के इस गाने के रिक्रिएशन का टीजर शेयर करते हुए हिमेश ने लिखा-यह अभी छोटी सी रिकॉर्डिंग है,पूरा गाना जल्द शेयर करूंगा.रानू जी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए धन्यवाद दोस्तों. यह गाना हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में उपयोग किया जाएगा.
स्टारर