Harbhajan Singh on Wednesday took on former Australia wicket-keeper Adam Gilchrist, asking him to stop crying over his dismissal during the off-spinner's famous hat-trick at Eden Gardens in the historic Kolkata Test in 2001.Harbhajan became the first Indian to take a Test hat-trick as he took the wickets of Ricky Ponting, Gilchrist and Shane Warne to finish with figures of 7/123.
बुधवार रात क्रिकेट जगत के दो दिग्गजों के बीच ट्विटर वार हुआ। भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 18 साल पहले हुए एक घटना को लेकर ट्विटर पर भिड़ गए। यह घटना और कोई नहीं हरभजन सिंह की टेस्ट में ली गई हैट्रिक थी। गिलक्रिस्ट आज भी मानते हैं कि यदि उस समय डीआरएस जैसी कोई प्रणाली होती तो हरभजन सिंह हैट्रिक नहीं ले पाते। हरभजन को यह बात खराब लगी। उन्होंने गिलक्रिस्ट को रोनू बना डाला।
#HarbhajanSinghHattrick #HarbhajanSingh #AdamGilchrist