VIDEO: नशे में धुत सिपाही को युवकों ने घेर लिया तो कहने लगा- तुम्हारी तरह क्या मैं शराब नहीं पी सकता

Views 865

watch video : UP Police man beaten by public in farrukhabad


फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के के कोतवाली सदर क्षेत्र के आवास विकास परिसर के पास एक कॉन्सटेबल शराब के नशे में धुत हो गया। वह अपनी मोटरसाईकल भूल गया और डगमगाते हुए कदमों से सड़क पर चलने लगा। इस दौरान उसने कई लोगों से अभद्रता की। सिपाही की करतूतें देख वहां भीड़ जुट गई। कई युवक उससे बुरा—भला कहने लगे। इस पर सिपाही ने कहा कि जब तुम शराब पी सकते हो तो मैं क्यों नहीं पी सकता? और तुम मेरी वीडियो क्यों बना रहे हो? इस पर एक युवक और ज्यादा भड़क गया। युवक ने उससे कहा कि तुम सरेआम शराब पीकर उत्पात नहीं मचा सकते। जिसके बाद उक्त कॉन्सटेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस मामले में लोगों ने कॉन्सटेबल की शिकायत आवास-विकास पुलिस चौकी से भी की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS