वाराणसी: बिजली विभाग की बड़ी चूक, स्कूल को भेजा 6 अरब रुपये का बिल

Views 2

electricity-department-sent-electricity-bill-of-6-billion-rupees-to-school

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बिजली विभाग का बड़ा कारनामा सामने आया है। यहां बिजली विभाग ने एक पब्लिक स्कूल का बिल 6 अरब 18 करोड़ 51 लाख 50 हजार 163 रुपए आया है। दिलचस्‍प है कि यह बिल कई साल का नहीं, बल्कि मात्र एक महीने का है। बिजली बिल देखकर स्कूल के प्रबंधक हैरान-परेशान हैं। वहीं, अब स्कूल प्रबंधक ने पूरे मामले की शिकायत बिजली विभाग से की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला वाराणसी का है। यहां विनायिका इलाके में एक निजी पब्लिक स्कूल है। स्कूल प्रबंधक योगेंद्र मिश्रा की मानें तो उन्होंने पिछला सभी बिजली का बिल जमा कर दिया था, इसके बाद इतना बिल आना ताज्जुब की बात है। बताया कि 6 अरब 18 करोड़ 51 लाख 50 हजार 163 रुपए का बिल आया है, जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के दफ्तर में की है। फिलहाल बिजली विभाग ने उन्होंने सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी बता कर वापस भेज दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS