फिलहाल मध्यप्रदेश में तो अभी भी आप इस महंगे ट्रैफिक कानून से बचे हुए हैं। क्योंकि सूबे की कांग्रेस सरकार ने ये कह दिया है की पहले हम इस कानून की विवेचना करेंगे और जनता के बीच जाकर इसके बारे में राय मशविरा करेंगे तब जाकर देखेंगे की इसे लागू करें या नहीं। इसी बात को लेकर हम पहुंचे जनता के बीच और जानी उनकी राय।