Virat Kohli was heavily trolled on social media after he posted a shirtless photo| वनइंडिया हिंदी

Views 289

India skipper Virat Kohli on Thursday posted a shirtless picture of himself on Twitter, but netizens saw it as an opportunity to poke fun and asked the cricketer is he just paid a traffic violation challan.As long as we look within, we won't need to seek anything outside,Kohli wrote along side the photo in which he seated in a dimly lit area showing off his well-toned body.

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज दौरा खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपने प्रशंसकों को हैरानी में डाल दिया है. फैंस नहीं समझ पा रहे कि यह कहां की तस्वीर है. तस्वीर में वह ऐसी जगह बैठे नजर आ रहे हैं, जहां पत्थर दिख रहे हैं. वह सिर्फ शॉर्ट्स में हैं. विराट ने इस फोटो के साथ लिखा है- जब तक हम अपने अंदर देखते हैं, हमें बाहर देखने की जरूरत नहीं है, इस तस्वीर को देख लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, उनके फैंस जानना चाहते हैं कि विराट कहां और किस हाल में हैं. ट्विटर पर कई मजेदार कमेंट किए गए हैं।

#ViratKohli #ViratKohlishirtless #IndiaskipperViratKohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS