फिरोजाबाद. थाना उत्तर इलाके में स्थित एसआरके महाविद्यालय में शुक्रवार को दबंग युवकों ने मिलकर एक छात्र को पीट दिया। इसके बाद छात्र को दबंग युवक महाविद्यालय के बाहर घसीट ले गए और उस पर पथराव किया। अफरा तफरी व मारपीट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद महाविद्यालय में छुट्टी कर दी गई।