Yorker King Lasith Malinga was at his best in the 3rd T20I between Sri Lanka and New Zealand in Pallekele on Friday and the apprentice Jasprit Bumrah was in awe of his master.Lasith Malinga demolished the New Zealand top-order with a historic hat-trick as he delivered a masterclass in bowling yorkers with the white-ball. Malinga went past Wasim Akram to become the 1st-ever bowler in international cricket to pick up 5 hat-tricks.
श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर अपने नाम बेहद खास कीर्तिमान बनाया। इस हैट्रिक के साथ 36 साल के इस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है। अकरम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार बार हैट्रिक विकेट लिए थे।गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा ने पांचवीं बार हैट्रिक विकेट लिए।
#SLvsNZ #3rdT20 #LasithMalinga #MalingaHattrick