पठानकोट के साथ लगते गुरुद्वारा श्री बाठ साहिब जो की गुरु नानक देव जी के बड़े सपुत्र बाबा श्री चंद जी की तपस्थली है जहां पर बाबा श्री चंद जी ने 62 साल तपस्या की थी जिसके कारण इस पवित्र जगह को श्री बाठ साहिब गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है जहां पर आज बाबा श्री चंद जी का 525 वां जनम दिन बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है इस अबसर पर अखंड पाठ करबाया गया जिस में हजारो लोगो ने आ कर बाबा जी की तप स्थली में माथा टेका और बाबा श्री चन्द जी के आगे अरदास की इस मोके पर संगत ने रागी जथो और कथा वाचक द्वारा किये गए शब्द कीर्तन का भी आनंद माना और अपना जीबन सफला किया जहां एक तरफ कीर्तन दरवार सजाये गए वहीं लोगो ने मेले का भी आनंद माना जहां पर दुकानदारो की और से समान लगाया गया था जिसे आई हुई संगत खूब पसंद कर रही थी