Ashwini Chaubey statement: गोमूत्र से बनी दवाइयों से ठीक होगा कैंसर | वनइंडिया हिंदी

Views 292

Union Minister of State for Health Ashwini Kumar Choubey is once again in the discussion regarding his statement. Ashwini Kumar said that the Ministry of AYUSH is working to make medicines from cow urine. He said that many types of diseases are being treated with cow urine, even medicines are being made for diseases like cancer. He said that for this, the Central Government has taken some steps for Govardhan and Gopalan.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। अश्विनी कुमार ने कहा कि आयुष मंत्रालय गोमूत्र से दवाई बनाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गोमूत्र से कई तरह की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है, यहां तक की कैंसर जैसी बीमारी के लिए दवा भी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार ने गोसंवर्धन और गोपालन के लिए कुछ कदम उठाए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS