The National Aeronautics and Space Administration (Nasa) took to Twitter on Saturday evening to commend the Indian Space Research Organisation's attempt to land its Chandrayaan-2 mission on the South Pole of the Moon.
इसरो का मिशन चंद्रयान-2 जिस तरह से चांद की सतह पर कदम रखने से महज कुछ कदम दूर रह गया है, उसके बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने इसरो के इस शानदार प्रयास को लेकर बड़ी बात कही है। इसरो के इस प्रयास पर नासा की ओर से कहा गया है कि हम भारत के इस मिशन से काफी प्रेरित हैं। इसके अलावा नासा ने कहा कि वह इसरो के साथ मिलकर काम करने की ओर देख रहा है, जिससे कि सोलर सिस्टम में एक साथ मिलकर नई तलाश की जा सके।
#NASA #ISRO #Chandrayaan2 #KSivan