दिसपुर. एक महिला ने डिस्पेंसरी पहुंचने से पहले ही बच्चे को जन्म दिया। घटना चिराग के उदरगुरी गांव की है। यहां महिला को बारिश के बीच चारपाई पर तिरपाल ओढ़ाकर डिस्पेंसरी लाया गया। 2 लोग इस स्ट्रेचर पर महिला को 5 किलोमीटर दूर से डिस्पेंसरी लाए।