हापुड़ - उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना धौलाना क्षेत्र के सपनावत चौकी के पास आज सुबह करीब 7:30 बजे कार सवार बदमाशों ने बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या कर दी और बदमाश हत्या कर मौके से फरार हो गए, मृतक बीजेपी नेता रोज की तरह अपनी बाइक से स्कूल में ड्यूटी करने जा रहे थे, जैसे ही वह सपनावत चौकी पास पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, बीजेपी नेता राकेश शर्मा मंडल महामंत्री थे जैसे ही घटना की जानकारी बीजेपी नेताओं को मिली तो बीजेपी नेता सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंच गए, और जमकर हंगामा किया पुलिस से काफी नोकझोंक हुई है बीजेपी नेताओं का कहना है कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए, और धौलाना थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए उनका आरोप है कि धौलाना थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना को मामले की पूरी जानकारी थी जिसके चलते इनकी लापरवाही के कारण ही बीजेपी नेता राकेश शर्मा की हत्या की गई है, फिलहाल बीजेपी नेता काफी संख्या में थाने पर ही मौजूद हैं पुलिस से काफी नोकझोंक भी बीजेपी नेताओं की हुई है, पुलिस के आलाअधिकारी थाने पर मौजूद हैं और बीजेपी नेताओं को जल्द से जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दे रहे हैं ।