There are serious allegations against Madhya Pradesh BJP. Congress state spokesperson Pankaj Chaturvedi has been made a member of BJP. By sending a message on his mobile, he was thanked for joining BJP. While Pankaj Chaturvedi alleged that neither he made a missed call nor sent a message. Despite this, he was made a member of the BJP.
मध्यप्रदेश बीजेपी पर गंभीर आरोप लगे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी को बीजेपी का सदस्य बना दिया गया है। उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर उन्हें बीजेपी में शामिल होने पर शुक्रिया कहा गया। इधर पंकज चतुर्वेदी के मोबाइल पर मैसेज आया, उधर उनके होश उड़ गए। उनका आरोप है कि ना तो उन्होंने मिस्ड कॉल किया और ना ही कभी मैसेज भेजा। बावजूद उनको बीजेपी का सदस्य बना दिया गया।
#MPBJP #ShivrajSingh #FalseMembership