Watch video: In this UP village electricity bill comes without electricity service
सीतापुर। केंद्र और राज्य सरकार दावा करती रही हैं कि अब सभी गांव—कस्बों में बिजली पहुंच गई है। हालांकि, अभी भी ऐसे काफी गांव—ढ़ाणी हैं, जहां लोगों की रात अंधेरे में ही कटती है। सीतापुर जिले में कल्याणपुर गांव में सालों पहले बिजली कनेक्शन जारी हुए थे। हालांकि, बिजली की व्यवस्था नहीं हो पाई। जब बिजली आई नहीं तो जाहिर है बिजली वहां इस्तेमाल भी नहीं हुई होगी। मगर, गांववालों का कहना है कि यहां 38 लोगों के नाम बिल आ पहुंचा है। गांववालों का दावा है कि उनके यहां बिजली नहीं आती। फिर, बिल क्यों इतना आ गया। गांववालों के अनुसार, जब कनेक्शन दिया गया था, तब बिजली एक बार आई। उसके बाद आज तक गांव में बिजली नहीं पहुंची। परंतु अब किसी का पचास हजार रुपये तो किसी का एक लाख से भी ज्यादा बिजली बिल आया है।