प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन का उद्घाटन किया। यह दक्षिण एशिया की पहली क्रॉस बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन है। इसकी शुरुआत करते हुए ओली ने भारत और मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने मोदी से जल्द नेपाल का दौरा करने का न्योता दिया। इस दौरान मोदी ने कहा कि हमारे लोगों को लाभ मिले, उनका विकास हो, यही हमारे संयुक्त प्रयासों का उद्देश्य है।
मोदी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारे बीच राजनीतिक स्तर पर अभूतपूर्व नजदीकी आई है। हम नियमित रूप से संपर्क में रहे हैं। पिछले डेढ़ सालों में मैं और मेरे मित्र ओली जी चार बार मिल चुके हैं। जितनी अपेक्षा थी, उससे आधे समय में पाइपलाइन बनकर तैयार हुई है। इसका श्रेय ओली जी के नेतृत्व, नेपाल सरकार के सहयोग और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है।