गणपति का सबसे बड़ा कलेक्शन

DainikBhaskar 2019-09-10

Views 133

लाइफस्टाइल डेस्क. हैदराबाद के पबसेत्ती शेखर के पास गणपति का इतना बड़ा कलेक्शन है कि वह कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। शेखर का दावा है कि उनका नाम गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ इंडिया में दर्ज किया जा चुका है। उनके पास गणपति की 19,022 मूर्तियां, 20,426 तस्वीरें और 1098 पोस्टर हैं। इसके अलावा  200 की-चेन्स और गणपति के ऑडियो-वीडियो की  201 कैसेट्स हैं। शेखर का कहना है कि भगवान गणपति की पहली प्रतिमा बचपन में 1973 में शिरडी से खरीदी थी। पिछले 46 सालों से देश-विदेश से भगवान गणेश का क्लेक्शन कर रहे हैं। अब वो दुनियाभर में गणेश मंदिर बनवाना चाहते हैं और उनका सपना है कि हैदराबाद में पंचमुखी गणेश भगवान के मंदिर का निर्माण करें। शेखर ने भारत के अलावा चीन, अमेरिका और जापान से गणेश की मूर्ति और तस्वीरें खरीदी हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS