कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक युवती ने सरेआम युवक की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में यह घटना शुक्रवार को हुई थी। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि इस मामले में युवक ने भी युवति के खिलाफ षड्यंत्र के तहत मारपीट करने का आरोप लगाया है।