दमोह. जिले की हटा तहसील के रनेह गांव में खेत में एक मगरमच्छ घुस गया। मंगलवार शाम को जब ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसके गले में रस्सी बांध दी और उसे खेत में घुमाने लगे। ग्रामीण मगरमच्छ को घुमाते हुए कभी फोटो खींचते तो कभी वीडियो बनाते रहे। काफी देर बाद किसी ग्रामीण ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। देर शाम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने साथ ले गई।