हमेशा ऑन रहेगा डिस्प्ले, यूजर देख सकेंगे नोटिफकेशन

DainikBhaskar 2019-09-10

Views 836

गैजेट डेस्क. कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन एपल वॉच सीरीज 5 लॉन्च कर दी है। इसे 100% रीसाइकिल एल्युमिनियम से बनाया गया है। इससे ईसीजी भी लिया जा सकता है साथ ही यह हार्ट रेट भी मॉनिटर करेगी।  यह टाइम तो बताएगी ही इससे फोन कॉल्स, सेटेलाइट कम्यूनिकेशन, वॉयर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे।



इसमें हमेशा ऑन रहने वाला नया डिस्प्ले मिलेगा। यानी यूजर्स टाइम और नोटिफिकेशन को हमेशा देख पाएंगे। इसमें कंपनी ने LTPO टेक्नोलॉजी और लो पावर डिस्प्ले ड्राइवर का इस्तेमाल किया है।  कंपनी का दावा है कि एक दिन में ये 18 घंटे का बैकअप देगी। इससे जिम करने वालों को मदद मिलेगी। वॉच में बिल्ड-इन कम्पास दिया है। जो कम्पास ऐप के साथ आएगा। ये  डायरेक्शन दिखाने का काम करेगा। सेफ्टी के लिए इसमें SOS फीचर दिया है। इमरजेंसी में घड़ी के साइड बटन को दबाकर कॉलिंग कर पाएंगे, जैसे  आईफोन में करते हैं। इसे 100% रिसाइकल एल्युमिनियम से बनाया है। पहली बार वॉच में टाइटेनियम का नया मॉडल मिलेगा। इसमें सिरेमिक व्हाइट, ब्लैक बैंड, स्पोर्ट्स बैंड मिलेंगे। साथ ही, एपल पे, स्विमं प्रूफ जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। स्विम प्रूफ मॉडल की कीमत 199 डॉलर (लगभग 14000 रुपए) होगी। वहीं, अन्य कैटेगरी की कीमत 399 डॉलर और 499 डॉलर होगी। लॉन्चिंग के साथ बुकिंग शुरू हो गई है। 20 सितंबर से स्टोर से खरीद पाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS