ghaziabad/brave-female-homeguard-saved-people-when-truck-driver-died-heart-attack
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद में एक चलते ट्रक में उसके ड्राइवर की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। वह ट्रक अनियंत्रित होने लगा। तभी पास बैठी महिला कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ी। उसने तुरंत ट्रक की स्टेयरिंग थाम ली। ट्रक को काबू किए जाने से उसमें सवार 15 से 20 लोगों की जान बच गई। इस घटना के बाद ड्राइवर को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संवाददाता के अनुसार, ट्रक को काबू करके लोगों की जान बचाने वाली कॉन्स्टेबल की पहचान मंजू उपाध्याय के तौर पर हुई है। अब लोग मंजू की बहादुरी और जागरूकता की प्रशंसा कर रहे हैं। मंजू उपाध्याय की सहकर्मी राजबाला ने बताया है कि ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई थी। उसके ट्रक में काफी लोग सवार थे। यदि ट्रक को काबू नहीं किया जाता तो और भी जानें जा सकती थीं।