वडोदरा - ट्रेफिक नियमों से बचने के लिए युवक ने हेलमेट पर चिपकाए कागजात

DainikBhaskar 2019-09-12

Views 10

वडोदराआगामी कुछ ही दिनों में पूरे गुजरात में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने वाला कानून लागू होगा। इस नए कानून में जुर्माने की राशि बहुत ही बड़ी है। शहर के एक इंश्योरेंस एजेंट ने सख्त कानून से बचने के लिए अपने हेलमेट पर ड्राइविंग लायसेंस समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज चिपका दिए हैं। यह सब उसने अपनी भूलने की आदत से बचने के लिए किया है।


बुलेट लेकर निकलता है युवक
शहर के बकरावाड़ी विजय नगर में रहने वाले रामपाल शाह इंश्योरेंस एजेंट हैं। उनके पास बुलेट है। जब वे उस पर सवार होकर निकलते हैं, तब वे आकर्षण का केंद्र होते हैं। उन्हें भूलने की आदत है। इसलिए यातायात के नए नियमों में भारी जुर्माने का प्रावधान होने के कारण उन्होंने सारे दस्तावेज हेेलमेट पर ही चिपका दिए हैं। इन दस्तावेज में ड्राइविंग लायसेंस, आरसीबुक, पीयूसी और वाहन बीमा की कॉपी शामिल है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS