होशियारपुर. पुलिस महकमे से सेवानिवृत्त एक एसआई ने शराब के नशे में धुत होकर चार किलोमीटर तक बिना टायर स्विफ्ट डिजायर कार चलाता रहा। मामला होशियारपुर जिले का है। आखिर कड़ी मशक्कत के बाद पीछा करके लोगों ने इसे पकड़ा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी का मेडिकल चेकअप कराने के बाद उसका चालान किया। साथ ही परिजनों को बुलाकर नसीहत देते हुए उनके हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों ने वायरल कर दिया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बिना टायर व रिम के कार किस तरह चिंगियारियां उगलती हुई दौड़ रही है।