पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना की खदानें इन दिनों यहां के मजदूरों पर मेहरबान हैं। एक सप्ताह में यहां ठेके पर उथली खदान लेने वाले कई मजदूरों को जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले हैं। बुधवार को भी यहां एक मजदूर अब्दुल सलीम को खदान से 5 कैरेट 68 सेंट का जेम क्वालिटी का हीरा मिला।