Gear up: मिल‌िए टाटा मोटर्स नेक्सॉन क्रैज से

DainikBhaskar 2019-09-12

Views 1

टाटा ने अपनीलोकप्रिय एसयूवी क्रैज के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत कंपनी ने 7 लाख 58 हजार रुपये रखी है। त्यौहारों से ठीक पहले इस लिमिटेड एडिशन का खास महत्‍व इसलिए क्योंकि इसके जरिए कंपनी न सिर्फ ग्राहकों को लुभाएगी साथ ही अपने बीएस4 के स्टॉक को भी क्लीयर करेगी।




-टाटा मोटर्स नेक्सॉन की लिमिटेड एडिशन है क्राज


-इसकी कीमत 758 लाख से होती है शुरू


-इसके टॉप वेरिएंट की कीमत है 918 लाख रुपये है


-नेक्सॉन क्राज ड्यूल-टोन कलर (ब्लैक-सिल्वर) में आई है।


-इसका बॉडी ब्लैक कलर, जबकि रूफ सिल्वर कलर में है।


-इसके विंग मिरर्स, अलॉय वील्ज और फ्रंट ग्रिल पर ऑरेंज हाइलाट्स दी गई हैं।


-अंदर भी बाहर की तरह सीट्स और एसी वेंट्स पर ऑरेंज हाइलाट्स हैं।


-डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और दरवाजों पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS