फिरोजपुर. पाकिस्तान सीमा से सटे फिरोजपुर की बॉर्डर रोड पर रजवाहे से 8 बम बरामद किए गए हैं। यह बम यहां कब और किसने रखे अभी इसका पता नहीं चल पाया है। सेना ने बमोंं को कवर कर दिया है। मौके पर बमोंं की जांच के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। इस बात की पड़ताल की जा रही है कि यहां कहां से आए। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।