कोटा/बारां (शुभम निमोदिया). गुरुवार को बारां में परवन नदी के तेज बहाव के कारण आर्मी का ट्रक पलट गया। इसमें सवार जवानों ने तैरकर अपनी जान बचाई। वहीं, पानी में बहा ट्रक पूरा डूब गया। उधर, कोटा में भी चंबल बैराज के चार गेट खोल दिए गए। दरअसल, सुबह से ही बारां और कोटा के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई।