MS Dhoni is making the most of his downtime with his family. Dhoni was spotted playing with his daughter Ziva in the pool as he introduces her as the 'baby shark' alongside India all-rounder Hardik Pandya.In the latest pictures shared on Instagram by Ziva Singh Dhoni's handle, she looked happy while dressed up in her colourful swimming costume.
एक तरफ जहां टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारियों में जुटी है। वहीं, टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।हाल ही में धोनी अपनी बेटी जीवा के साथ पूल में मस्ती करते नजर आए। स्विमिंग पूल में जीवा कलरफुल ड्रैस पहने हुई थी। इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी उनके साथ थे। स्विमिंग पूल में धोनी और बेटी की मस्ती के इन फोटोज को जीवा सिंह धोनी इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
#MSDhoni #ZivaSinghDhoni #SakshiDhoni