पटना. राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या शुक्रवार दोपहर राबड़ी आवास से रोती हुई निकलीं। तेजी से चलते हुए ऐश्वर्या बाहर आईं और पिता की कार में सवार होकर चली गईं। जिस तरह ऐश्वर्या आवास से बाहर आईं इससे लगता है कि पारिवारिक विवाद कम नहीं हो रहा।
बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या पिछले काफी समय से अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रहीं थी। तेजप्रताप द्वारा तलाक की अर्जी देने के बाद भी वह राबड़ी आवास में ही रह रहीं थीं। वहीं, तेजप्रताप अपनी मां के घर में नहीं रहते थे।
कोर्ट में है तलाक का मामला
ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। उनके पिता चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक हैं। तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। सिर्फ पांच महीने बाद ही शादी टूट के कगार पर पहुंच गई थी। तेजप्रताप ने कोर्ट में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी। फिलहाल, मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि कोर्ट के बाहर पारिवारिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि तेजप्रताप तलाक से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं।
तेज प्रताप ने तलाक के पीछे बताई थी 3 बड़ी वजह
तेजप्रताप ने पिछले दिनों पत्नी से तलाक लेने के पीछे तीन वजह बताई थी। उन्होंने कहा था, मैं ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहता। हम दोनों के बीच आपसी तालमेल नहीं। दूसरी वजह- तेजप्रताप ने अर्जी में खुद के साथ क्रूरता और टॉर्चर होने का तर्क दिया था। तीसरी बात जो तेज प्रताप ने कही थी- मैं कृष्ण हूं, पर ऐश्वर्या राधा नहीं है।