Watch and hear Mahadevi Varma's beautiful creations on Hindi Day
हिन्दी साहित्य की प्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म 1907 ई० उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक संपन्न कायस्थ परिवार में हुआ था ! माहदेवी वर्मा के गद्य का आरम्भिक रूप इनकी काव्य-कृतियों की भूमिकाओं में देखने को मिलता है। ये मुख्यत: कवयित्री ही थीं, फिर भी गद्य के क्षेत्र में उत्कृश्ट कोटि के संस्मरण, रेखचित्र, निबन्ध एवं आलोचनाए लिखीं।