इंदौर. मालवा निमाड़ में लगातार हो रही आफत की बारिश जारी है। आगर-मालवा जिले में लगातार भारी बारिश से सोयत का मुख्य बाजार पानी-पानी हो गया। नलखेड़ा में लखुंदर नदी उफान पर है। मां बगुलामुखी मंदिर की पुलिया डूबने से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। मंदसाैर में भगवान पशुपतिनाथ पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। उज्जैन में रामघाट स्थित मंदिर जलमग्न हैं। खंडवा में नर्मदा नदी उफान पर होने से मोरटक्का पुल पर 7वें दिन भी आवागमन बंद है। बड़वाह में नर्मदा 164 मीटर पर बह रही है। मौसम विभाग ने मालवा-निमाड़ के धार, अलीराजपुर, देवास, बड़वानी जिलों में शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।