Rohit as the most destructive batsman in white-ball cricket, Gambhir confessed he had endured sleepless nights as captain of the Kolkata Knight Riders franchise. Talking to Indian Express, Gambhir Said“Rohit is the most destructive batsman in the shorter formats. As a captain in IPL, I have had sleepless nights thinking about him and probably AB de Villiers. No other batsman has given me sleepless nights in T20 cricket.”
वैसे तो, विश्व क्रिकेट में कई विस्फोटक बल्लेबाज हुए हैं. जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है. वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, विवियन रिचर्ड्स, मैथ्यू हेडन आदि जैसे और भी कई बड़े नाम है. लेकिन, गौतम गंभीर के मुताबिक़ सिर्फ दो ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं. जिन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से गंभीर को प्रभावित किया है. ये दो नाम रोहित शर्मा और एबी डिविलियर्स का है.
#GautamGambhir #ABDeVilliers #RohitSharma