India vs South Africa 1st T20I : Team India's Traditional welcome at Dharamshala | वनइंडिया हिंदी

Views 331

Team India on Friday arrived in Dharamshala ahead of the first T20I of the 3-match series against South Africa that is set to kick off on September 15 (Sunday). The Indian cricketers were given a traditional welcome as they reached the team hotel. BCCI shared the pictures of the team's welcome on its official Twitter handle where the players were seen wearing traditional Himachali Topi.

भारतीय टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंच गई है। यहां भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 15 सितंबर को पहला टी20 मैच खेलना है। वेस्टइंडीज दौरे से लौटे भारतीय टीम काफी उत्साह में है। वहीं, मेहमान टीम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप के बाद पहली सीरीज खेलने उतरेगी।शुक्रवार की शाम को भारतीय टीम गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद टीम होटल के लिए निकलते समय भारतीय खिलाड़ियों को फूल मालाओं से टीका लगाकर स्वागत किया गया।

#IndiavsSouthAfrica #TeamIndia #Dharamshala

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS