सीवान. बिहार के सीवान जिले के वसंतपुर में हथनी द्वारा कुचले जाने से 46 साल के सत्येंद्र मांझी की मौत हो गई। घटना वसंतपुर की है। यहां महावीरी मेला लगा है। शुक्रवार शाम को मेला द्वारा अखाड़ा (जुलूस) निकाला गया। सैकड़ों लोग जुलूस निकालते हुए प्रखंड मुख्यालय के पास पहुंचे। जुलूस में 5 हाथी और चार ऊंट शामिल थे। डीजे और ढोल-बाजा बजाते हुए लोग सड़क पर चल रहे थे।
जुलूस देखने के लिए सड़क किनारे भारी भीड़ जमा थी। कुछ लोग हाथियों को केले खिला रहे थे। केला खिलाने वालों में सत्येंद्र मांझी भी थे। सत्येंद्र एक हाथी को केला खिला रहे थे। उनके पीछे हथनी थी। हथनी के पीछे एक युवक ने मुंह से आग निकालने का करतब दिखाया। उसने पहले मुंह में केरोसिन तेल डाला फिर छोटे मशाल को सामने लाकर तेल को ऊपर की ओर फेंका। इससे अचानक आग का गोला बना।