The Vikram Lander on the moon has not yet been contacted, but India's Chandrayaan-2 orbiter is engaged in its mission. The important thing is that this orbiter of the second moon mission of India will send pictures of those areas which are always in darkness of the moon.
विक्रम लैंडर चांद पर सलामत है लेकिन अब तक संपर्क नहीं हो पाया है... फिलहाल इसरो के वैज्ञानिक संपर्क साधने में जुटे है.. वहीं चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर भी अपने मिशन में जुटा है.. महत्वपूर्ण बात ये है कि भारत के दूसरे मून मिशन का ये ऑर्बिटर चांद के हमेशा अंधेरे में रहने वाले यानी उन क्षेत्रों की तस्वीरें भेजेगा..
#Chandrayaan-2 #VikramLander #orbiter #oneindiahindi