भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान हुए बड़े हादसे के बाद भी प्रशासन तो दूर की बात सरकार के मंत्री तक सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। हादसे वाले देर रात जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा बिना लाइफ जैकेट पहने गणेश विसर्जन करने नाव से गए थे। शनिवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी बिना लाइफ जैकेट पहने रायसेन जिले में नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंच गए।