UP Yoddha will take on Jaipur Pink Panthers in match number 93 of the Pro Kabaddi League Season Seven at Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex, Pune on Monday (September 15).Both the teams would be aiming for a win to keep themselves in the playoffs race. UP Yoddha are looking to have taken the upward curve while Pink Panthers would be aiming to end the losing streak.
प्रो कबड्डी लीग-2019 में मंगलवार (16 सितंबर) को पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच खेला जाना है। ये मैच पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो जयपुर 15 में से 7 मैच जीतकर 42 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। वहीं यूपी ने 14 में से 5 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 42 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है।
#ProKabaddiLeague2019 #JaipurPinkPanthers #UPYoddha #Match Preview