Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar on Sunday announced that the National Register of Citizens (NRC) will be implemented in the state. He, however, did not divulge any information about the exercise. If happens, Haryana will become the second state to implement NRC after Assam.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने असम की तरह ही हरियाणा में एनआरसी लागू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र पर हरियाणा सरकार तेजी से कार्य कर रही है.. खट्टर ने पंचकूला में न्यायमूर्ति एच एस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवासों पर मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे.' खट्टर ने अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के 'महासंपर्क अभियान' के तहत इन दोनों से मुलाकात की...
#ManoharLalKhattar #NRC #Haryana #AssamNRC