ऑडियो सुनिए, भाजपा विधायक ने फोन कर दारोगा को धमकाया- थाने में ही ग‍िराकर मारूंगा..

Views 5

Audio: BJP MLA abuses with police inspector at raebareli

रायबरेली। यूपी में रायबरेली के बछरावां थाने के दारोगा को बीजेपी विधायक द्वारा धमकियां दी गईं। विधायक राम नरेश रावत ने दारोगा दिलीप राय को फोन पर अपशब्द भी कहे। इस घटना का एक ऑडियो सामने आया है। इस आॅडियो के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें राम नरेश रावत की ही आवाज है। वह कह रहे हैं कि थाने में ही ग‍िराकर मारूंगा..। वहीं, दारोगा विधायक से अपशब्द न कहने की गुहार लगाता सुना जा सकता है। संवाददाता के अनुसार, दारोगा ने विधायक की कॉल रिकॉर्डिंग की। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS