daughter-involved-in-conspires-with-lover-to-take-revenge-his-father
गोरखपुर। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली 23 साल की युवती 10 सितंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई थी। शाम में उसके नंबर से पिता को कुछ तस्वीरें भेजी गई है जिसमें उसे बंधक बनाया गया था। मुंह बांधा हुआ था और सिर से खून निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। तस्वीरें देखने के बाद घर में कोहराम मच गया और पिता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले जो खुलासा हुआ उसने सबको चौंका दिया है। दरअसल, युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी।