BJP MP Slams Malala Yousafzai over her Kashmir Tweet. Nobel Prize laureate Malala Yousafzai's tweet on Jammu and Kashmir drew a sharp response from a BJP MP Shobha Karandlaje who told the young Pakistani activist to instead raise concern for minorities in her country where they are subjected to "forceful conversion and persecution".
जम्मू-कश्मीर पर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी की एक सांसद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मलाला के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कर्नाटक से भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने लिखा कि उन्हें अपने देश में अल्पसंख्यकों के लिए बोलने और उनके साथ समय बिताना चाहिए, जो पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय कश्मीर पर बात करते हुए शोभा ने लिखा कि भारत जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ा रहा है और वहां के लोगों की आवाज भी सुनी जा रही है....... मलाला ने एक ट्वीट कर यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) में आने वाले नेताओं से अपील की है कि वे कश्मीर के हालातों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा है कि उंगा में आने वाले नेता यहां के बच्चों को स्कूल की तरफ लौटने में मदद करें।
#MalalaYousafzai #MalalaYousafzaiKashmir #ShobhaKarandlaje