गैजेट डेस्क. गुजरात के एक महिला प्रोफेसर डॉ. निकिशा जरीवाला ने खास मॉडल तैयार किया है। इसकी मदद से दिव्यांग छात्र भी सामान्य छात्र की तरह शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसे खासतौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो देख नहीं पाते। प्रोफेसर के मुताबिक यह मॉडल हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती भाषा को ब्रेल लिपि में बदल देता है जिसके बाद दिव्यांग छात्र इसे आसानी से पढ़ लेते हैं। निकिशा ने बताया कि इस तकनीक को विकसित करने के लिए उन्हें खुद भी ब्रेल लिपि सीखी।
निकिशा के मुताबिक यह मॉडल चार तरह से काम करेगा। पहला ये प्लेन मल्टी लिंगुअल टेक्स्ट को ब्रेल लिपि में कंवर्ट करता है। मल्टि लिंगुअल टेक्स्ट में तीन भाषाएं हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती शामिल है। दूसरा ये गणित के टेक्स्ट, फॉर्मूले और इक्वेशन को भी ब्रेल में कंवर्ट करता है। तीसरा यह ड्राइंग को ब्रेल में ट्रांसलेट करता है और चौथा यह टेक्स्ट को स्पीच में कंवर्ट करता है ताकि छात्र उसे ब्रेल में पढ़ने के साथ उसका ऑडियो भी सुन सके।
निकीशा के मुताबिक इंटरनेट पर ऐसे कई डॉक्यूमेंट्स है, जिन्हें दिव्यांग छात्र पढ़ नहीं पाते लेकिन इस नई तकनीक की मदद से वह इन्हें भी सामान्य छात्रों की तरह आसानी से पढ़े सकेंगे। इस तकनीक के बारे में दिव्यांग छात्र जील रठौर का कहना है कि पहले हमारी टीचर हमें अखबार पढ़ के सुनाती थी लेकिन इस तकनीक के इस्तेमाल से अब हम उन्हें अखबार पढ़ सुनाते हैं।