देखें वीडियो, 69वें जन्मदिन पर मोदी ने तितलियां उड़ाईं, जंगल सफारी गए, नर्मदा किनारे पार्क निहारे

Views 2

Watch Video: On 69th Birthday, PM Modi Releases Hundreds Of Butterflies

गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर को 69 साल के हो गए। अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर वह गुजरात आए। जहां उन्होंने नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लिया, जिसका जलस्तर 138 मीटर से भी ज्यादा हो गया है। मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर मां नर्मदा की पूजा भी की। मोदी नमामि देवी नर्मदे महोत्सव में भी शामिल हुए। उसके अलावा उन्होंने केवड़िया में जंगल सफारी, ईको-टूरिज्म पार्क और केक्टस गार्डन की सैर भी की। हालांकि, सबसे चर्चित रहा उनके द्वारा तितलियां उड़ाना। जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया स्थित बटर फ्लाई गार्डन में तितलियां उड़ाईं। उनका वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS