watch video: man stolen bike helmet, on the first day of Motor vehicle act Implemented
राजकोट। केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 अब गुजरात में भी लागू हो चुका है। हालांकि, अन्य राज्यों की तरह यहां भी लोग बढ़े ट्रैफिक जुर्माने का विरोध कर रहे हैं। गुजरात सरकार ने अन्य राज्यों की तुलना में जुर्माने की राशि को कम कर दिया। बावजूद इसके शहरी क्षेत्रों में लोग सरकार के रूख से सहमत नहीं हैं। राज्य में हेलमेट पहने जाने का खासा विरोध हो रहा है। राजकोट में सोमवार को एक शख्स हेलमेट चुराते कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल साइट्स पर चर्चित हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति मोबाइ से बात कर रहा है। बात करते हुए वह आस-पास की दुकानों के पास एक बाइक में रखा हुआ हेलमेट उठाता है। उसके बाद वहां से फरार हो जाता है।